प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी को परिजनों ने पीटा

लखनऊ


प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी को परिजनों ने पीटा


पीटने के बाद युवक को मरणासन्न हालात में जंगल में फेंका


पीड़ित सुनील कुमार की हालत गंभीर, ट्रामा सेंटर के आईसीयू में भर्ती


पीड़ित के भाई के मुताबिक रास्ते मे रोक कर की गई हाथापाई, जबकि लड़की के परिजनो ने लगाया युवक पर मिलने आने का आरोप


डुढवा खेंडा गांव का निवासी है पीड़ित युवक


लखनऊ के नगराम थाना क्षेत्र का मामला